बरेली, फरवरी 7 -- यूपी के बरेली में भूमाफिया ने मकान पर कब्जा करने की नीयत से एक घर पर बुलडोजर चला दिया। उस समय घर के अंदर पूरा परिवार सो रहा था। बुलडोजर चलने के कारण परिवार के चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए। इसकी सूचना जब पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को लगी तो एसडीएम और सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद घायलों से मिलने के लिए अस्पताल गए। घायलों से पूछताछ के बाद पुलिस ने 12 नामजद समेत 15 से 20 अज्ञात खिलाफ रिपोर्ट कर ली। पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी। शुक्रवार को पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया। एक महिला का कहना है कि असलाह से लैस लोग बाईपास पर मकान और ज़मीन पर कब्जा करने के इरादे से अवैध रूप से जेसीबी लेकर पहुंच गए। उस समय परिवार के सभी लोग घर के अंदर सो रहे थे। उन लोगों ने जेसीबी से मकान गिरा दिया। जिससे घर ...