बिजनौर, जनवरी 24 -- हाईवे के किनारे गंदे नाले में युवक का शव पड़ा मिला।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। शनिवार को दोपहर गांव के चौकीदार द्वारा पुलिस को मनोहरवाली कट के पास हाईवे के किनारे स्थित गंदे नाले में शव पड़ा होने की जानकारी दी गई। पुलिस के मुताबिक गंदे नाले में बिना कपड़ों के उल्टी अवस्था में अज्ञात पुरुष का शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने घटना स्थल पर एकत्र लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। निरीक्षण के दौरान मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला तथा अनेक प्रयासों के बाबजूद मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक की उम्र करीब (40 साल) तथा उसके गले में काले रंग का ताबीज बंधा हुआ था। कार्यवाहक थाना प्रभारी एसपी सिंह का कहना है कि अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रह...