हमीरपुर, नवम्बर 6 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। नवीन गल्ला मंडी के समीप बहन के साथ वाहन के इंतजार में खड़ी महिला को बिल्डिंग मैटेरियल का सामान लादकर जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मारकर कुचल दिया। इस घटना महिला का दाहिना पैर बुरी तरह से कुचल गया। महिला को यूपी 112 टीम ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया है। हालत गंभीर होने पर महिला को सदर अस्पताल रेफर किया गया है। मथुरा जनपद के कोसीकला निवासी 30 वर्षीय मोना अपनी बहन पायल के साथ हाईवे किनारे नवीन गल्ला मंडी के समीप वाहन के इंतजार में खड़ी थी। दोपहर करीब दो बजे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने महिला को टक्कर मारकर कुचल दिया। इस घटना में मोना का दाहिना पैर बुरी तरह से चकनाचूर हो गया है। घटना की सूचना पाकर पहुंची यूपी 112 की टीम ने घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया ...