बस्ती, जुलाई 5 -- घघौवा। छावनी थानाक्षेत्र के फूलडीह पॉवर हाउस के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग के सामने खड़ी ट्रक में बाइक सवार भिड़ गए। हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एनएचआई एंबुलेंस से सीएचसी विक्रमजोत में भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने मार्कंडेय की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज अयोध्या रेफर कर दिया। दुबौलिया निवासी मार्कंडेय दिवेद्वी (25) बाइक से अयोध्या जा रहे थे। अभी वह फूलडीह पॉवर हाउस के पास सामने राष्ट्रीय राजमार्ग के सामने खड़ी ट्रक में भिड़त हो गई। हादसे में मार्कंडेय द्विवेदी बाइक के पीछे बैठा एक अन्य युवक भी घायल हो गया। बिजली कर्मियों ने एनएचआई एबुंलेंस से सीएचसी विक्रजोत में भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने मार्कंडेय को मेडिकल कॉलेज अयोध्या के लिए रेफर कर दिया। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज शशिशेखर सिंह ने हाइवे...