कौशाम्बी, दिसम्बर 27 -- मंझनपुर, संवाददाता। प्रयागराज माघ मेले को लेकर हाईवे किनारे स्थित पीएचसी, सीएचसी को चिकित्सा सुविधाओं से पूरी तरह लैस किया जा रहा है। इस क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मूरतगंज, महगांव व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलमचंद का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पाई गई खामियों को दूर करने के साथ-साथ जरूरी निर्देश मातहतों को दिया। प्रयागराज माघ मेले की शुरुआत पौष पूर्णिमा तीन जनवरी को प्रथम स्नान से हो रही है। ऐसे में हाईवे से दूर-दराज जिलों व प्रांतों के श्रद्धालु प्रयागराज स्नान करने के लिए लिए जाएंगे। ठंड के मौसम में स्नानार्थियों को पर्याप्त चिकित्सकीय सुविधा महैया कराए जाने के उद्देश्य से हाईवे किनारे स्थित सभी पीएचसी, सीएचसी को अलर्ट मोड में किया जा रहा है। इसी क्र...