मेरठ, नवम्बर 23 -- कमिश्नर भानुचंद्र गोस्वामी ने कहा है हाईवे और प्रमुख सड़कों के किनारे कूड़े के ढेर, गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा मेरठ मंडल के अंतर्गत गुजरने वाले सभी हाईवे और प्रमुख सड़क किनारे स्वच्छता अभियान चलाकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। आयुक्त सभागार में कमिश्नर ने कर-करेत्तर, आईजीआरएस, राजस्व वाद, मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से विभिन्न विभागों की योजनाओं की मंडलीय समीक्षा की। उन्होंने अभियान चलाकर साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त करने के सख्त निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा किसी भी हाईवे के किनारे कूड़े के ढेर, गंदगी नहीं दिखे। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया सभी एम्बुलेंस का सत्यापन किया जाए। डग्गामार एम्बुलेन्स पर कार्रवाई हो। बैठक में सभी डीएम, सीडीओ, संयुक्त विकास आयुक्त बलिराम, अपर आयुक्त अंबरीष कुमार आदि मौजूद र...