मुजफ्फरपुर, जून 11 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। गरहां थाना क्षेत्र के मुरादपुर भरत में हाईवे के किनारे मंगलवार की रात एक गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते-देखते आग की लपटें आसमान छूने लगीं। आग देख ग्रामीणों के हाथ पांव फूल गए। सभी ने आग बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। बताया गया कि एस्बेसटस की चादरों से घेरकर बनाये गये गोदाम से अवैध पेट्रोल-डीजल की बिक्री हो रही थी। लोगों का कहना है कि पिछले छह महीने से बड़े-बड़े टैंकर आकर यहां पर चोरी का तेल थोक में बेच लेते थे, फिर यहां से रिटेलर को बेचा जाता था। यहां पर एक ढाबा है, लोग समझते थे कि यहां खाना खाने के लिए टैंकर वाले रुके हैं, लेकिन इसी आड़ में यह गोरखधंधा चल रहा था। मंगलवार की रात भी टैंकर से तेल उतारा जा रहा था।...