अमरोहा, सितम्बर 19 -- अमरोहा। डीएम निधि गुप्ता ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश दिए। पूर्व में हुई बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा कर जानकारी कर संबंधित को दिशा निर्देश दिए। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि प्रभावी कार्रवाई कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाएं। सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए एनएचएआई अधिकारियों को निर्देशित किया कि हाईवे किनारे कई स्थानों पर अवैध कट बना लिए गए हैं, जिनकी वजह से काफी संख्या में दुर्घटनाएं हो रही हैं। उनको बंद कराया जाए। पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि ऐसे स्थान चिन्हित कर डाटा उपलब्ध कराएं, जहां पर सड़क दुर्घटनाओं की संख्या अधिक है। स...