उरई, अक्टूबर 31 -- कालपी। प्रशासन की मौजूदगी में राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण द्वारा जोल्हूपुर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमे हाईवे के सीमा में आने वाले अतिक्रमण को ढहाया गया हालाकि इस दौरान टीम को दुकानदारो के विरोध का भी सामना पड़ा। इस दौरान एहतियात के तौर पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहा। जोल्हुपुर से यमुना पुल तक बड़ी संख्या में ढाबा संचालको के अलावा अन्य दुकानदारो ने हाईवे की सीमा में अतिक्रमण कर रखा है जिसकी जागरूक लोगों ने शिकायत भी की थी जिसको संज्ञान में लेकर हाईवे का रखरखाव देख रही एनएचआई टीम ने हाईवे सीमा में अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियो को नोटिस देकर हटाने के निर्देश दिए थे लेकिन उन्होने हटाया नहीं था जिसके चलते शुक्रवार को हाईवे अथारिटी ने एसडीएम मनोज कुमार सिंह से मिलकर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान च...