कौशाम्बी, नवम्बर 27 -- सैनी, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण द्वारा तहसील प्रशासन की मौजूदगी में गुरुवार को अंदावा के टेडीमोड में चौथे दिन अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान हाईवे की सीमा में आने वाले अतिक्रमण को बुल्डोजर की मदद से ढहाया गया। अतिक्रमण ढहवाये जाते समय एहतियात के तौर पर भारी पुलिस फोर्स और एनएचएआई टीम में रोड मैनेजर अतुल यादव, अजीत कुमार सहित राजस्वकर्मी व पुलिस मौजूद रहे। इससे पहले नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन नहीं हटाने पर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...