प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 5 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। डीएम शिव सहाय अवस्थी की सख्ती के बाद बुधवार को एसडीएम सदर, नगरपालिका ईओ, शहर कोतवाल और यातयात प्रभारी भारी फोर्स के साथ निकले और हाईवे किनारे दुकान लगाकर किया गया अतिक्रमण बुलडोजर से ढहा दिया। कई गुमटियां जब्त कर ली गईं और अतिक्रमण करने वाले पांच दुकानदारों से 9700 रुपये जुर्माना जमा कराया गया। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम शिव सहाय अवस्थी की से प्रयागराज-अयोध्या सहित शहर की सभी सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया था। सड़क किनारे का अतिक्रमण हटवाने के लिए उन्होंने अफसरों को आपसी तालमेल बनाकर अभियान के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में बुधवार को एसडीएम सदर नैंसी सिंह, नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी राकेश कुमार, यातायात प्रभारी सत्येन्द्र कुमार सिंह भारी फोर्स ...