मुरादाबाद, मार्च 16 -- मुख्य मार्ग और बाजार में फिर से पसरे अतिक्रमण से जाम की समस्या पुनः पैदा हो गई है। जिसके कारण जिधर जाओ उधर ही कस्बे में जाम सा लगा रहता है। जिसके चलते लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कांठ नगर के बीच से ही हरिद्वार मुरादाबाद मार्ग होकर गुजरता है। जिस पर लोगों ने अपना सामान फैला कर रखा है। ठेला, ई रिक्शा, ओवरलोडिंग वाहन और रोडवेज बसें भी जाम का मुख्य कारण बन रहे हैं। वाहनों को रेंगते हुए चलना पड़ा। पुलिस चौकी पास होने के बावजूद अतिक्रमण हावी होता नजर आ रहा है। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे भी ज्यादा बुरा हाल नगर के मुख्य बाजार का है। त्योहार पर मुख्य बाजार में अच्छी खासी भीड़ नजर आई सभी ने स्वीकार किया कि चलो त्यौहार है भीड़ हनी व्यापारिक दृष्टि से अच्छा है लेकिन त्यौहार बीत ज...