लखीमपुरखीरी, नवम्बर 12 -- थाना हैदराबाद क्षेत्र में नेशनल हाईवे-730 पर मंगलवार को हुए सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरी घटना में शहर के नए बाईपास पटेल चौराहा पर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों घटनाओं के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पहली घटना में ग्राम महमदपुर निवासी 40 वर्षीय परशुराम पुत्र रामलाल अपनी पत्नी रामदुलारी के साथ बाइक से खुटार की ओर से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे मुरादपुर गांव के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें...