बागपत, जून 26 -- दिल्ली सहारनपुर हाईवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर हुई दो दुर्घटनाओं में दो केंटरो के चालक गंभीर रूप में घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार की देर शाम दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर एक ट्रक चालक खेकड़ा तहसील के पास ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर होटल पर खाना खाने लगा। तभी पीछे से आए तेज गति के केंटर ने ट्रक में टक्कर मार दी। जिससे कैंटर क्षतिग्रस्त हो गया और उसका चालक लोनी निवासी बोबी गंभीर रूप में घायल हो गया। उसे क्षतिग्रस्त केंटर का दरवाजा तोडकर बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाते हुए ट्रक और कैंटर को कब्जे में ले लिया। दूसरी दुर्घटना ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर रात में ही बड़ा गांव के पास हुई। प्रतापगढ़ का रहने वाला चालक रामचंद्र गाजियाब...