फरीदाबाद, अगस्त 14 -- फरीदाबाद। हिन्दुस्तान टीम स्मार्ट सिटी की सड़कों पर घूम रहे आवारा पशु लोगों के लिए जानलेवा बन रहा है। लोग इसके चपेट में आकर अपनी जान गंवा रहे हैं। साल-2021 से अबतक शहर में इनकी चपेट में आकर पांच से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। पिछले साल एक प्रॉपटी डीलर की भी मौत हो गई थी। इसमें नगर निगम के अधिकारिशें के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था। गौरतलब है कि पांच अगस्त को दयालबाग में सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं से बचकर निकल रही एक महिला को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी थी। उसे गंभीर हालत में दिल्ली के एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। घायल महिला की पहचान मूलरूप से यूपी के मथुरा निवासी सुशीला के रूप में हुई। वह पति और बच्चों के साथ दयालबाग रेलवे लाइन के पास रहती है। उनके पति देवीशंकर ने अपनी शिकायत में पुलिस जांच में...