पीलीभीत, जून 13 -- असम हाईवे पर अनियंत्रित होकर एक डंपर डिवाइडर पर चढ़ गया। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। जबकि आसपास दुकानें भी लगी हुई थी। हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई और लोग डंपर सवार लोगों को बचाने के लिए दौड़ पडे। हादसे में चालक और परिचालक बाल-बाल बच गए। बताया गया कि चालक को झपकी आने से हादसा हुआ। नेशनल हाईवे पर शुक्रवार तड़के लगभग चार बजे एक डंपर मोरिंग लेकर लाल कुआं से खुटार की ओर जा रहा था। जैसे ही डंपर हाइवे के सिरसा चौराहे पर पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ गया। यह देखकर चौराहे पर अफरा तफरी मच गई। लोग डंपर पर सवार लोगों को बचाने के लिए दौड़ पडे। गनीमत रही कि हादसे में डंपर सवार चालक और परिचालक बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ लग गई। बताया जाता हैकि चालक को नींद की झपकी आने से हादसा हो गया। वहीं पास में ह...