रामपुर, अप्रैल 19 -- हाईवे पर अवैध कटों को लेकर हाईवे ऑथरिटी ने सर्वे के बाद बंद करने का कार्य शुरू कर दिया है। शुक्रवार को भी अवैध कट बंद किए गए। दिल्ली-लखनऊ हाईवे रामपुर से होकर गुजरता है। इस हाईवे से होकर प्रति दिन हजारों वाहन गुजरते हैं। हाईवे फोरलेन का है, लिहाजा वाहनों की गति भी अच्छी खासी होती है। लेकिन, हाईवे ऑथरिटी ने मिलक तक बनाए गए हाईवे में मिलक, भड़पुरा, धमोरा, मोगा ढाबा पर वाहनों के लिए कट बनाए है। ऐसे वाहन चालकों को घूमकर जाना न पड़े। डिवाइडर पर पौधे भी लगाए गए हैं। इसके अलावा आसपास रहने वाले लोगों के साथ ही वाहन चालकों ने धमोरा, मेघानगला, दुगनपुर, लोहा, शहजादनगर, शंकरपुर और भंडपुरा गांव के सामने अवैध कट बना लिए है। ऐसे में अगर कोई बाइक या अन्य कोई दूसरा वाहन कट से निकलकर दूसरी ओर की सड़क पर आने की कोशिश करता है तो सामने से आ ...