हापुड़, फरवरी 27 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में पुराने हाइवे स्थित उपैड़ा फ्लाईओवर के पास आलू से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान आलू के कट्टे हाईवे पर गिर गए और चालक बाल-बाल बच गया। आलू के कट्टे गिरने से यातायात प्रभावित हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से आलू के कट्टों को हाइवे से हटवाकर डिवाइडर पर रखवाया। वहीं पुराने हाइवे स्थित बिस्मिल्लाह होटल के सामने जनरेटर पीछे बांधकर जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान पिकअप सवार दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम एक आलू से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पुराने हाइवे स्थित उपैड़ा फ्लाईओवर के पास पलटी गई। इस दौरान आलू के कट्टे हाइवे पर गिर गए और चालक बाल-बाल बच गया। मौके पर आसपास के ...