उरई, नवम्बर 7 -- उरई। जिले के नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे के साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, जिला अस्पताल के अलावा शहर में सड़कों पर आवारा जानवरों के साथ कुत्तों व बंदरों की भरमार है। आए दिन हाईवे पर आवारा पशुओं की चहल कदमी से हादसे हो रहे हैं और शहर में कुत्ते व बंदरों का शिकार होकर लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। लगातार हो रहे हादसों व घटनाओं के बाद भी संबंधित विभाग इन पर लगाम नहीं लगा पा रहे और न ही दूसरी जगह शिफ्ट किया जा पा रहा है। जिले के नेशनल और स्टेट हाईवे पर आवारा जानवरों का मिलना आम बात है। जब हाईवे पर निकले तो पूरी सावधानी के साथ निकलें। चूंकि आपके तेज गति वाहन के सामने कब कोई जानवर आ जाए कहा नहीं जा सकता। कई बार बड़े वाहनों को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर वाहन को नियंत्रित करना पड़ता है। आए दिन इन आवारा पशुओं की वजह से हाईवे पर हादसे भी होते ...