रामगढ़, अगस्त 11 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी सी परियोजना में रोड सेल संचालन समिति के मजदूरों ने सोमवार को पावर प्लांट का हाईवा से कोयला ढुलाई कार्य दूसरे दिन भी बंद कराए रखा है। संचालन समिति के मजदूरों ने कहा जब तक उनकी बकाया मजदूरी का भुगतान नहीं कर दिया जाता है। वे पावर प्लांट का हाईवा से कोयला ढुलाई कार्य अनिश्चित कालीन बंद कराए रखेंगे। इधर रेलीगढ़ा लोकल सेल कांटा घर के समीप दंगल मजदूरों का मजदूरी भुगतान की मांग को लेकर सोमवार को भी आंदोलन जारी रहा। रेलीगढ़ा लोकल सेल के दंगल मजदूर ने भी मजदूरी भुगतान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...