बांका, जुलाई 5 -- बौसी। निज संवाददाता बौसी पुलिस ने एक हाईवा से अंग्रेजी शराब को जप्त किया है साथ ही हाईवे पर सवार दोस्त शराब तस्करों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस मार्ग से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लेकर तस्कर जाने वाले हैं। इसके बाद एसपी के विशेष निर्देशपर थानाध्यक्ष के साथ-साथ अवर निरीक्षक विनयकांत एसआई रौशन रजक आरक्षी दयानंद यादव एवं सिंटू कुमार की टीम बनाकर वहां जांच लगाया गया। पुलिस को देखकर एक हाईवे भागने लगा जिसे महाराणा के समीप पकड़ लिया गया। खाना लाकर जो उसमें जांच की गई तो उसमें 149 कार्टूनो में अंग्रेजी महंगे ब्रांड के 3576 बोतलों में करीब 1300 लीटर शराब बरामद किया गया। जब शराब की अनुमानित कीमत बाजार में 26 ला...