लातेहार, नवम्बर 25 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। तुबैद कोलियरी में कोयला परिवहन करने वाले कुछ हाइवा वाहन शॉर्टकट के चक्कर में रात के समय बालू गांव होकर गुजरते हैं। जिससे ग्रामीणों को आए दिन नुकसान उठाना पड़ता है। इसी क्रम में सोमवार की अहले सुबह एक अज्ञात हाइवा ने बिजली के तार और पोल में टक्कर मारते हुए उसे क्षतिग्रस्त कर फरार हो गया। घटना के बाद पूरे गांव में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि भारी वाहनों की आवागमन से लगातार नुकसान हो रहा है,लेकिन कोलियरी प्रबंधन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। ग्रामीणों ने कोलियरी प्रबंधक से इस मामले में संज्ञान लेकर दोषी वाहन की पहचान करने तथा संबंधित चालक-वाहन मालिक पर कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीण ने कहा कि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन...