जहानाबाद, जनवरी 10 -- मेहन्दिया, निज संवाददाता कलेर थाना क्षेत्र के बेलसार के पास एनएच 139 पर हाईवा के धक्के से मोटरसाइकिल सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में भर्ती कराया गया। इनकी स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बेलावं ग्राम निवासी बबलू कुमार, अभिषेक कुमार एवं कृष्ण कुमार बेलखारा में बीए की परीक्षा देने गए थे। परीक्षा देकर तीनों लौट रहे थे। शनिवार संध्या करीब 3 बजे इन्हें बेलसार एनएच 139 पर एक हाईवा ने धक्का मार दिया, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। कलेर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि हाईवा के धक्के से 3 मोटरसाइकिल सवार लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। फिलहाल मौके से गाड़ी फरार हो गया है।

हिंदी हिन्...