भागलपुर, जुलाई 4 -- गोराडीह थाना क्षेत्र के हेमरा मोड़ के पास भागलपुर-कोतवाली मुख्य सड़क पर हाईवा के धक्के से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक और एक पैदल चल रहे व्यक्ति घायल हो गए। घटना गुरुवार की सुबह करीब चार बजे की है। मृतक युवक की पहचान बांका के धनकुंड थाना क्षेत्र के चलनी गांव के मनोज सिंह के पुत्र अभिनव कुमार उर्फ आशीष (18) के रूप में की गई। जबकि उसी गांव के शुभम कुमार और मीरनगर गांव के पुच्चो यादव (50) घायल हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गोराडीह पुलिस को सूचना दी। पुलिस गश्ती दल की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी को इलाज के लिए मायागंज भेजा। जहां एक युवक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। उधर, हादसे के बाद हाईवा चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह चार बजे बाइक सवार भागलपुर की तरफ जा ...