भागलपुर, मई 5 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि रसलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आमापुर पकड़तल्ला में एनएच 80 पर रविवार की सुबह पांच बजे अनियंत्रित हाईवा के धक्के से साईकिल सवार वृद्ध की उपचार के क्रम में मौत हो गई है। मृतक की पहचान रसलपुर थाना क्षेत्र के रसलपुर एकचारी गांव निवासी 60 वर्षीय रामकिशुन मंडल के रूप में हुई। रसलपुर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एकचारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद कुमार ने बताया कि रामकिशुन मंडल अपने घर में तैयार किया हुआ अगरबत्ती घर से साइकिल पर लेकर बेचने कहलगांव जा रहा था। आमापुर पकड़तल्ला के पास अनियंत्रित ऐश लोड हाईवा ने पीछे से धक्का मार दिया। हादसे के बाद चालक गाड़ी लेकर भाग गया। आस-पास के लोगों ने डायल 112 की टीम को सूचना दी। सूचना पर पहुंची रसलपुर थाना की 112 की टीम गंभी...