भागलपुर, अगस्त 25 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के पुरानीसराय बायपास मोड़ पर शनिवार देर शाम हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में नाथनगर प्रखंड के भतोड़िया मध्य विद्यालय के शिक्षक राजवीर कुमार उर्फ जयंत कुमार (35) की मौत हो गई थी। पिता तेज नारायण मंडल ने बताया कि राजवीर विद्यालय से अपने घर फतेहपुर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार हाईवा ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में वे गंभीर रूप से जख्मी होकर वहीं बेहोश हो गए थे। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें फौरन मायागंज अस्पताल पहुंचाया गया जहां स्थिति नाजुक देखकर डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सिलीगुड़ी रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। राजवीर कुमार बीपीएससी से चयनित शिक्षक थे। उनकी असामयिक मौत से परिवार के साथ-साथ शिक्षा जगत और ग्रामीण क्षेत्र में श...