औरंगाबाद, मई 26 -- ओबरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास एनएच-139 पर सोमवार की शाम एक हाईवा ने बाइक सवार 40 वर्षीय नंदू कुमार को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। मृतक गोह थाना क्षेत्र के सरसोल गांव के निवासी थे और कुराइपुर से अपने घर लौट रहे थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, अपर थानाध्यक्ष कुणाल कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार और अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और हाईवा गाड़ी को जब्त कर लिया गया। मृतक के परिवार में पत्नी कौशल्या देवी और दो बेटे हैं। जानकारी के अनुसार नंदू कुमार ओबरा थाना क्षेत्र के कुराइपुर गांव से अपने पिता के ननिहाल से ग्लैमर बाइक से घर जा रहा था। नारायणपुर ग...