भागलपुर, दिसम्बर 9 -- रसलपुर थाना क्षेत्र के पकड़तल्ला गांव स्थित एक स्कूल के सामने सोमवार की देर रात हाईवा की टक्कर से एक कार एनएच 80 के किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में कार चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद हाईवा चालक वाहन लेकर फरार हो गया। उसी दौरान भागलपुर से चारपहिया वाहन से कहलगांव लौट रहे नगर के समाजसेवी छोटू पांडेय ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को कार से बाहर निकाला और एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां से दोनों को मायागंज रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान खगड़िया जिला के मानसी थाना क्षेत्र के समसपुर निवासी पीयूष कुमार एवं घोघा थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी आयुष कुमार के रूप में हुई है। दोनों बारात से लौट रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...