हजारीबाग, जून 25 -- बरही, प्रतिनिधि । जीटी रोड पर गोरहर के पास तेज रफ्तार हाईवा ने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इससे बाइक सवार महिला की मौत हो गई जबकि उसके पति और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार अपने गांव ढाब थाम से मो अरशद अपनी पत्नी खतिजा खातून के साथ तीन वर्षीय पुत्र अरहम अली का इलाज कराने बाइक से बनासो जा रहे थे। इसी दौरान जीटी रोड पर गोरहर के पास हाईवा ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में खतिजा खातून की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मो अरशद और पुत्र अरहम अली घायल हो गए। आसपास के लोग घायलों को इलाज के लिए बरकट्ठा अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बरही अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। बरही अनुमंडलीय अस्पताल में खतिजा खातून उम्र 27 वर्ष को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया।वहीं घायल...