भागलपुर, जनवरी 9 -- झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक भट्ठा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर गुरुवार को एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार, नारायणपुर की ओर से आ रहा हाईवा संतुलन बिगड़ने के कारण पिकअप से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप का एकतरफ का डाला पूरी तरह उखड़कर सड़क पर जा गिरा और पिक‌अप पलट गया। इससे पिकअप में लोड डिब्बे सड़क पर बिखर गए। बताया गया कि उक्त पिकअप वाहन भागलपुर से सामान लोड कर खगड़िया की ओर जा रही थी। राहत की बात यह रही कि दुर्घटना में पिकअप चालक पूरी तरह सुरक्षित है। वहीं,घटना के बाद हाईवा चालक वाहन सहित मौके से फरार होने में सफल रहा। दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए एनएच 31 पर आवागमन बाधित हो गया। सूचना मिलने पर प्रभारी थानाध्यक्ष अजीत कुमार मौके पर पहुंचे और पुलिस बल की मदद से सड़क से क्षतिग्रस्...