बिहारशरीफ, सितम्बर 8 -- हाईवा और ऑटो की टक्कर में एक की मौत, दो घायल बरबीघा के श्री कृष्णा सिंह चौक पर रविवार की रात हुआ हादसा ऑटो पर सवार होकर शेखपुरा जा रहे थे मेला देखने बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता । शहर के श्री कृष्णा सिंह चौक पर हाईवा और ऑटो की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी। जबकि, दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को बरबीघा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान पटना जिले के सकसोहरा गांव निवासी सन्नी कुमार के रूप में की गयी है। जबकि, घायलों की पहचान दरवे भदौर के गोडि़यारी निवासी मिश्री मांझी के पुत्र प्रहलाद कुमार और गोपालबाद निवासी रामरतन मांझी के पुत्र धीरज कुमार के रूप में हुई है। घटना रविवार की देर शाम की है। बताया जाता है कि सभी लोग ऑटो पर सवार होकर मेला देखने के लिए शेखपुरा जा रहे थे। इसी दौरान श्री कृष्ण...