उन्नाव, सितम्बर 24 -- उन्नाव, संवाददाता। 50 फीसदी से ज्यादा बिजली चोरी वाले फीडरों को चिह्नित करें और यहां प्राथमिकता के आधार पर स्मार्ट मीटर लगाएं जाएंगे। पॉवर कार्पोरेशन ने स्मार्ट मीटर लगाने वाली संस्था को निर्देश दिए है। शहर के चार, गंगाघाट तीन, सफीपुर व हसनगज, पुरवा सर्किल में तक़रीबन 14 फीडर ऐसे है, जहां स्मार्ट मीटर इसी साल दिसंबर तक लगाने होंगे। विजिलेंस की कार्रवाई भी इन फीडरों पर होगी। यानी बिजली चोरी रोकने के लिए यह आवश्यक कदम उठाया गया है। यहीं नही हाई लास एरिया में भी ट्रांसफार्मर समय पर बदलने के आदेश भी अफ़सरों ने किए है। असल मे बिजली विभाग शहरों को 24, कस्बों को 22 और ग्रामीण इलाकों को 18 घंटे विद्युत आपूर्ति देने का दावा करता है। हालांकि लाइन लॉस के कारण क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है। वर्ष 2023 के नवं...