नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- हाईलाइटर मेकअप का जरूरी पार्ट है। इसके बिना फेस डल लगता है। हाईलाइटर आपके फेस के खास हिस्सों पर चमक बढ़ाता है। जिससे सुंदरता निखर कर आती है। लेकिन काफी सारी लड़कियां हाइलाइटर लगाने के गलत प्रोसेस को फॉलो करती हैं। जिसकी वजह से चेहरे पर शाइन नहीं बल्कि एक्स्ट्रा चमक दिखती है। जो काफी भद्दी दिखती है। अगर आप हाइलाइटर लगाने का सही तरीका जानना चाहती हैं तो मेकअप आर्टिस्ट करिश्मा के बताए इन टिप्स को जरूर फॉलो करें।फ्लैट ब्रश चुनने की गलती ना करें हाइलाइटर को नेचुरल शाइन की तरह दिखाना चाहती हैं तो कभी भी फ्लैट ब्रश को यूज ना करें। फैन डिजाइन वाले ब्रश या फिर फ्लैट ब्रश से हाइलाइटर लगाने की गलती ना करें। हाइलाइटर लगाने के लिए फ्लपी बिग आईशैडो ब्रश का इस्तेमाल करें।ब्रश पकड़ने का तरीका हाइलाइटर को स्मूद फिनिश के साथ लगाना ...