अलीगढ़, जून 4 -- हाईराइज इमारतों की सुरक्षा भगवान भरोसे, सेफ्टी ऑडिट का पालन नहीं -एडीए व अग्निशमन विभाग में नहीं है सेफ्टी ऑडिट की व्यवस्था -बहुमंजिला इमारत के निर्माण के समय लगता है स्ट्रक्चर सर्टिफिकेट फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। शहर में बनी हाईराइज इमारतों की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां सेफ्टी ऑडिट का पालन ही नहीं किया जा रहा है। एडीए, अग्निशमन व विद्युत विभाग द्वारा यह ऑडिट किया जाता है। प्राधिकरण में निर्माण के समय इंजीनियर का स्ट्रक्चर सर्टिफिकेट लेकर ही इतिश्री कर ली जाती है। इसके बाद किसी भी तरह के सेफ्टी ऑडिट से विभागीय अधिकारी अंजान हैं। बीते कुछ वर्षों में शहर में हर तरफ हाईराजइज इमारतों का निर्माण हुआ है। नियमानुसार इन इमारतों के सेफ्टी ऑडिट की भी व्यवस्था होती है। जिसमें संबंधित व...