बक्सर, नवम्बर 26 -- अनदेखी नगर के 96 स्थानों पर हाईमास्ट व 03 सौ पर लगी है डेकोरेटेड लाइट लाइट बंद होने की शिकायत मिलने पर दुरूस्त करने का दिया आदेश फोटो संख्या- 21, कैप्सन- बुधवार को डुमरांव राज हाई स्कूल खेल मैदान में रखा हाईमास्टर लाइट का पोल। डुमरांव, निज संवाददाता। नगर के अलग-अलग हिस्सों में लगी हाईमास्ट, डेकोरेटेड व तिरंगा लाइट अधिकांश जगहों पर खराब हो गई है। इससे शहर के कई स्थानों पर अंधेरे का सम्राज्य कायम हो गया है। मामले को लेकर नगरवासियों ने पूर्व में कार्यापालक पदाधिकारी के पास शिकायत दर्ज करायी थी, लेकिन लाइट को ठीक करने का काम शुरू नहीं हुआ था। इधर नए ईओ के आने के बाद वार्ड पार्षदों ने खराब पड़े लाइट को ठीक कराने की बात कही। इसके बाद उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए बंद लाइट को जल्द दुरूस्त करने का आदेश दे दिया। ईओ द्वा...