बदायूं, मई 12 -- रोडवेज बस स्टैंड परिसर अब रोशनी से जगमग होगा। इसके लिए रोडवेज बस स्टैंड परिसर में हाईमास्ट लाइट लगवाई जाएगी। हाईमास्ट लाइट लगवाने का रास्ता साफ हो गया है। एआरएम के अनुरोध पर केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा द्वारा अपनी निधि से हाईमास्ट लाइट लगवायी लाएगी। रोडवेज बस स्टैंड पर रोशनी की बड़ी समस्या लंबे समय से चली आ रही थी। जिसको लेकर कई बार रोडवेज अफसरों ने मुख्यालय पर पत्राचार किया, लेकिन फिर भी रोडवेज परिसर में बेहतर रोशनी का इंतजाम नहीं हो सका। वही जो रोशनी के लिए लाइट लगवाई जाती थी वह बंदरों की उछाल कूद में टूट जाती थी। ऐसे में इस बार एआरएम अजय कुमार सिंह ने रोडवेज परिसर के अंदर हाई हाईमास्ट लाइट लगवाने का निर्णय लिया और इसके लिए केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा से अनुरोध किया। केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने बीते दिनो...