बक्सर, मई 25 -- अनदेखी पानी के बहाव से आने-जाने वाले राहगीरों की मुश्किलें बढ़ी नगर परिषद ने कहा संज्ञान में है, शीघ्र मरम्मत कराई जाएगी फोटो संख्या-15, कैप्सन- रविवार को डुमरांव चाणक्यपुरी मोड़ पर जलापूर्ति की पाइप फटने से सड़क पर पसर रहा नल-जल का पानी। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। शहर के चाणक्यपुरी कॉलोनी मोड़ पर हाईमास्ट लाइट लगाने के लिए गढ्ढा खोदा जा रहा था। गड्ढा खोदने के दौरान जलापूर्ति की पाइप फट गई है। पाइप फटने के कारण दो दिनों से सड़क पर पानी का तेज बहाव शुरू हो गया है। यह पानी आसपास की दुकानों व सड़कों पर फैलने लगा। जिससे स्थानीय राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दुकानों में पानी जमा हो जाने से कारोबार प्रभावित हो रहा है। राहगीरों का कहना हैं कि बिना किसी पूर्व सूचना या सावधानी के ऐसे गड्ढे क्यों खोदे जा रहे हैं, ...