छपरा, जुलाई 15 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। जलालपुर महेंद्र मिश्र स्मारक चौक पर हाईमास्ट लाइट लगने के बाद जलालपुर चौक रात में जगमग हो गया है। इससे लोगों में खुशी की लहर है। मालूम हो कि इस चौक पर लाइट की व्यवस्था नहीं होने से चौक पर रात में प्राय: दुर्घटना होती रहती थी। कई बार ट्रक चालकों ने अनियंत्रित हो को स्मारक की बाउंड्री को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। मालूम हो कि बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के प्रयास से यहां इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा 16 मीटर ऊंचा हाईमास्ट लाइट लगायी गयी है जिसका उद्घाटन तीन दिन पहले सांसद सीग्रीवाल ने किया था। मौके पर राज्य भाजपा कार्यसमिति सदस्य प्रमोद सीग्रीवाल, मांझी विधानसभा के भाजपा के युवा नेता अमरजीत सिंह, जिला सोशल मीडिया प्रभारी दीपू चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्ष कुश पांडेय व अन्य थे। सांसद सीग्रीवाल ने बत...