सोनभद्र, दिसम्बर 24 -- सांगोबांध, हिन्दुस्तान संवाद। बभनी ब्लाक के बैना गांव में एक माह से हाईमास्ट लाइट खराब होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने खराब पडे़ हाईमास्ट लाइट की मरम्मत कराए जाने की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि बभनी के बैना गांव के चौराहे पर ब्लाक प्रमुख कोटे से डेढ़ माह पूर्व हाईमास्ट लाइट लगाई गई थी। आसपास के ग्रामीणों का चौराहे पर शाम को जमावड़ा लग जाता था। रोशनी मिलने से ग्रामीण बहुत खुश रहे। जब लाइट खराब हुई तो प्रधान प्रतिनिधि सुरेश कुमार ने ब्लाक के आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी, फिर भी नहीं बना। आजिज होकर बुधवार को सुबह नौ बजे चौराहे पर हाई मास्ट लाइट के सामने दर्जनों ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने इस ओर संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए खराब पडे...