कटिहार, जून 8 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि नगर पंचायत के कुरसेला चौक पर ट्रायसेम भवन परिसर में सांसद निधि (एमपी योजना) के तहत वर्षों पहले लगाई गई हाईमास्ट लाइट महीनों से खराब पड़ी है। जिससे बाजार और एनएच 31 के पास का क्षेत्र रात के समय अंधेरे में डूब जाता है। यह लाइट पहले इलाके को पूरी तरह रोशन करती थी, लेकिन अब इसकी मरम्मत न होने से न सिर्फ अंधेरा रहता है, बल्कि राहगीरों और दुकानदारों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत नगर पंचायत और जनप्रतिनिधियों से की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। हाईमास्ट लाइट की ऊंचाई पर लगे बल्ब खराब हो गए हैं और कुछ लाइटें टूट भी चुकी है। फुटकर दुकानदारों ने कहा कि शाम ढलते ही एनएच 31 स्थित ट्रायसेम भवन के आसपास का इलाका अंधेरे में घिर जाता है। ...