बागपत, जुलाई 16 -- बागपत शहर के राष्ट्र वंदना चौक पर मंगलवार को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने खराब पड़ी हाईमास्ट लाइटों की मरम्मत की, जिसके चलते आधे शहर की बिजली चार घंटे तक गुल रही। बिजली गुल होने से व्यापारियों का कारोबार प्रभावित रहा, वहीं शहर के लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ी। शहर के राष्ट्र वंदना चौक पर लगी हाईमास्ट लाइटें पिछले काफी दिनों से खराब पड़ी थी। अब कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। ऐसे में डीएम ने पथ प्रकाश की व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश जारी किए, तो बिजली विभाग ने हाईमास्ट लाइटों की सुध ली। मंगलवार को बिजली विभाग की टीम ने शर्टडाउन लेकर लाइटों की मरम्मत की। इस दौरान करीब चार घंटे तक आधे शहर की बिजली गुल रही। बिजली गुल होने से व्यापारियों को सर्वाधिक परेशानी हुई। इंर्वटर ठप हो जाने के बाद उनके प्रतिष्ठानों में अंधेरा पसरा रह...