आरा, सितम्बर 2 -- -सांसद निधि से लाइट मिली मगर अंचल से लगाने के लिए नहीं मिली जमीन अगिआंव, संवाद सूत्र । पवना बाजार में मंगलवार की दोपहर माले कार्यकर्तओं ने आरा-सहार मेन रोड और पवना-संदेश रोड जाम कर दिया। इससे कुछ ही देर में सड़क के किनारे दोनों ओर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम कर रहे माले नेता अपु कुमार यादव ने बताया कि सांसद निधि से हाईमास्क लाइट दी गई है, ताकि बाजार स्थित गांधी चौक पर लगाई जा सके। इससे रात्रि के समय पूरे बाजार में रौशनी रह सकेगी। लेकिन, अंचल कार्यालय के स्तर से अब तक उक्त लाइट लगाने को लेकर न तो जमीन चिह्नित की गई है और न ही किसी जमीन का एनओसी दिया गया है। जब तक अगिआंव सीओ मौके पर पहुंच जगह चयन की प्रक्रिया पूरी कर लाइट नहीं लगवाती हैं, तब तक रोड जाम रहेगा। हालांकि आरओ पंचम लाल, थाना प्रभारी श्रवण कुमार मांझी ...