कन्नौज, जून 15 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के मुख्य मार्ग पर सड़क के दोनों ओर पोल लगवाने के काम पालिका प्रशासन ने शुरू करा दिया है। सड़क के दोनों ओर लगने वाले पोल पर पालिका हाईमास्क लाइटें लगवाएगी। इससे पूरा नगर शाम होते ही जगमगाने लगेगा। पालिकाध्यक्ष मनोज दुबे ने बताया कि नगर के शनिदेव मंदिर से लेकर विशुनगढ़ तिराहा तक मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ बिजली के पोल लगवाए जा रहे हैं। इसके साथ विशुनगढ़ तिराहे से विशुनगढ़ रोड पर पालिका सीमा तक और तालग्राम रोड पर तिराहा से बहवलपुर में निर्माणाधीन स्टेडियम तक बिजली के पोल लगवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि करीब 126 पोल लगाए जाएंगे। हर पोल के बीच में 30 मीटर की दूरी होगी और सड़क पर दुकान से चार फिट की दूरी पर पोल लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...