गिरडीह, फरवरी 18 -- गिरिडीह। गिरिडीह सीओ मो. असलम और झामुमो के वरिष्ठ नेता सह जमीन कारोबारी इरशाद अहमद वारिश के बीच घटित घटना अब हाईप्रोफाइल बन गया है। शहर सहित पूरे जिले में यह घटना चर्चित होने के साथ इसमें आगे की कार्रवाई पर सबकी नजर टिकी है। हालांकि सम्बंधित मुफ्फसिल थाना दोनों पक्ष से मिली शिकायतों की बात तो कर रही है, लेकिन इस मामले में किसी तरह की कोई प्राथमिकी दर्ज होने से इंकार कर रही है। दरअसल, मामला सरकारी अधिकारी और सत्ता पक्ष के नेता के बीच होने के चलते जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन भी बेहद सतर्कता के साथ घटना की सच्चाई को जानने में जुटी है। यही वजह है कि सम्बंधित थाना और पुलिस भी जल्दबाजी में कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है। हालांकि घटना की सच्चाई और आगे की कार्रवाई पर सबकी नजर टिकी है। मीडिया से फोन पर झामुमो के जिला संय...