पीलीभीत, नवम्बर 27 -- पीलीभीत। टनकपुर बरेली हाईवे पर नगर पालिका की पानी की लाइन में हाई प्रेशर आने से लाइन फट गई। सैकड़ों गैलन पानी बर्बाद हो गया। तीसरे दिन भी मरम्मत कार्य चलता रहा। हालांकि जिम्मेदारों का दावा है कि घरों में पानी की आपूर्ति प्रभावित नहीं होने दी है। टीम लगातार मरम्मत कार्य में लगी हुई है। सोमवार को नगर पालिका परिषद की निगरानी वाली अंडरग्राउंड पानी की पाइपलाइन अचानक फट गई। हाइवे किनारे पानी भर गया। मंगलवार की रात सैकड़ों गैलन पानी सड़क और फुटपाथ व इसके आसपास भरा रहा। रात में राहगीरों को निकलने में आने जाने में असुविधा का सामना करना पड़ा। नगर पालिका की टीम पिछले तीन दिन से मरम्मत कार्य में लगी हुई है। पर अब तक यहां मरम्मत कार्य सुचारू नहीं हो सका है। हालांकि जलकल विभाग के जुड़े नगर पालिका के तारिक हसन खां ने बताया कि हाईप्...