एटा, मई 17 -- विश्व हाईपरटेंशन दिवस पर शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएचसी, पीएचसी पर शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर में बीपी, सुगर, हाईपरटेंशन के मरीजों की जांच की गई। मेडिकल कालेज में संचालित एनसीडी क्लीनिक में लगे शिविर में स्टाफ नर्स दुर्गेश, शिल्पी, योगेन्द्र कुमार ने करीब 150 मरीजों की बीपी, सुगर और हाईपरटेंशन की जांच की गई। जांच रिपोर्ट के बाद मरीजों को डा. चेतन्य चौहान ने उपचार को परामर्श दिया। शनिवार को सीएचसी अलीगंज, जैथरा, बागवाला, सकीट, मारहरा, निधौलीकलां, जलेसर और चुरथरा पर शिविर का आयोजन कर मरीजों की जांच की गई। अर्बन क्षेत्र की प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंडी समिति, नगला पोता, पीपल अड्डा और जलेसर के अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हथौड़ा पर शिविर लगाकर मरीजों की जांच की गई। एनसीडी क्लीनिक नोडल अधिकारी डा. राममोहन त...