टिहरी, जून 15 -- टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने सीएम पुष्कर धामी को पत्र लिखकर टीएचडीसी-आईएचईटी (हाईड्रो इंजीनियरिंग कालेज) की समस्याओं से अवगत कराते हुए इसे रुड़की आईआईटी का पर्वतीय परिसर बनाने की मांग की है। पत्र से सीएम को अवगत कराया है कि श्रेष्ठ भारत के निर्माण में इस संस्थान की भूमिका को मजबूत करने के लिए उचित निर्देशन देकर कार्यवाही की जाय। सीएम को संस्थान की परेशानियों से अवगत कराते हुए विधायक उपाध्याय ने बताया कि हाईड्रो इंजीनियरिंग कालेज के प्रबंधन व स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद सामने आई है कि इस संस्थान को अभी तक भूमि हस्तांतरित नहीं की गई है। संस्थान के नाम भूमि न होने से कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना इस इंजीनियरिंग कालेज को करना पड़ रहा है। संस्थान की सुरक्षा दीवार नहीं है। संस्थान की महत्ता को देखत...