हापुड़, जून 23 -- ब्रजघाट गंगानगरी में प्रस्तावित हाईड्रोलिक पार्किंग का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है। शनिवार को शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान पहुंचे विधायक हरेंद्र तेवतिया ने भी जनता की समस्याओं को देखते हुए कार्य का शिलान्यास करने से इंकार कर दिया। लोगों ने कहा कि तीर्थ स्थल पर हाईड्रोलिक नहीं बल्कि सीमेंट से बनी हॉलनुमा मल्टीलेवल पार्किंग की आवश्यकता है। गंगानगरी ब्रजघाट में 45 करोड़ रूपये की लागत से सीएनडीएस द्वारा मल्टीलेवल पार्किंग का कराया जाना प्रस्तावित है। स्थानीयों ने बताया कि गंगानगरी ब्रजघाट में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु कांवड़ यात्रा, गंगा स्नान व अन्य धार्मिक आयोजनों के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में यहां स्थायी और अधिक क्षमतावान मल्टीलेवल पार्किंग की जरूरत है, जिससे श्रद्धालुओं के वाहन व्यवस्थित रूप से खड़े हो सके...