फतेहपुर, जनवरी 16 -- फतेहपुर, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग के पीएम श्री विद्यालयों में सुरक्षा की व्यवस्था पुख्ता होने के साथ सुविधाएं भी बढ़ेंगी। शासन ने सभी विद्यालयों में बेहतर माहौल के लिए यह कदम उठाया है। प्रत्येक पीएम श्री विद्यालय में दो-दो पीआरडी जवानों की तैनाती की जाएगी। वहीं, खेल मैदान, पेयजल और स्वच्छता जैसी मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर किया जाएगा। जिले में 20 विद्यालयों को पीएमश्री स्कूल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास, विज्ञान एवं कम्प्यूटर लैब, पुस्तकालय और आईसीटी लैब जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की गई हैं। इसके अलावा लर्निंग बाय डूइंग प्रयोगशालाओं की स्थापना की गई है। जिससे बच्चे प्रयोगात्मक और बेहतर शिक्षा से जुड़ सकें। इन विद्यालयों की सुरक्षा के लिए शासन की तरफ से दो-दो पीआरडी जवानों की त...