मऊ, फरवरी 11 -- मऊ, संवाददाता।सरकार जिला मुख्यालय और प्रमुख कस्बों को स्मार्ट बनाने की जद्दोजहद में लगी है। जहां एक ओर मऊ जिले को तमाम सुविधाओं से लैस करके स्मार्ट बनाया जा रहा है, वहीं ई- रिक्शा चालकों ने यात्रियों से डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था करके सरकार की मंशा को पंख लगा दिए हैं। शहर व ग्रामीण इलाके में संचालित ई- रिक्शा पर मोबाइल के जरिए यात्री क्यू आर कोड और पेटीएम के जरिए भुगतान करने लगे हैं। इससे कैश देने की समस्या से छुटकारा मिलेगा। हाईटेक सुविधा से लैस ई-रिक्शा का विभिन्न मार्गों पर विधिवत संचालन हो रहा है। जिले के शहर व ग्रामीण इलाके में ई- रिक्शा का स्वरूप बदला नजर आने लगा है। डिजिटल युग में अब ई- रिक्शा चालक भी हाइटेक हो गए हैं। आधुनिक हुई रिक्शा पर क्यूआर कोड चस्पा किए गए हैं। पेटीएम से डिजिटल पेमेंट जितना आसान होगा। इससे यात...